logo

भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर



*भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर*

*रक्तकोष में रक्त की कमी को दूर करने को आगे आयें युवा-यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता*

*20 रक्तवीरों ने किया रक्तदान*

*मेडिकल कॉलेज टांडा के रक्तकेंद्र में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित*

भारतीय के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती पर जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टाण्डा में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन युवान फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। देर सांयकाल तक चले शिविर में कुल 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर शिविर संयोजक राज्य युवा पुरस्कार विजेता प्रवीण गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के लिए लोग जागरूक हो जाएं और कम से कम यदि अपने सगे संबंधियों के लिए लोग खड़े हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते हैं। इस अवसर पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर जीवनदायिनी रक्त का दान करें और अनजान जीवन को बचाकर वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को चरितार्थ करें। रक्तदान शिविर में कुल 31 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से स्वस्थ पाए गए कुल 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। बताते चलें कि जनपद के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था युवान फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट काल से अनवरत अब तक 39 शिविर के माध्यम से 450 से अधिक यूनिट का रक्तदान कराया गया है और संस्था को इनडोर कैम्प के माध्यम से एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान के लिए अब तक दो बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
*रक्तदानी-विवेक साहू, अखिल सिंह, अंकित अग्रहरी, परमेश्वर गुप्ता, मुकेश कुमार मौर्य, विशू सलूजा, संदीप वर्मा, डॉ0 विवेक कुमार कन्नौजिया, डॉ0 विकास गौतम, सौरभ सिंह पटेल, सत्यजीत वर्मा, प्रदीप कुमार, मो0 रफीक, विवेक मौर्या, मुकेश मौर्या, सौरभ कुमार आर्या, मो0 शाहिद, मो0 आमान, रोहित जायसवाल, हर्ष गुप्ता ने रक्तदान किया*
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से बागबान फाउन्डेशन के विशु सलूजा, अनिल कन्नौजिया, रेड क्रॉस सोसाइटी से मुकेश मौर्य, युवान फाउंडेशन से सत्य प्रकाश आर्य, प्रदीप मौर्य सहित रक्तकेंद्र के संतोष मिश्रा, नवीन दीक्षित, दीपक नाग, रमेश, खुशीराम, बलराम, रोशनी, सूरज पांडेय, स्नेहा पांडेय, शिवांश, विपुल आदि का सहयोग रहा।

0
70 views